नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा-NCR में 3 नवम्बर को प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. जिसके कारण नोएडा-NCR में दृश्यता भी काफी कम हो गई थी. हालांकि जैसे-जैसे बादल छंटे, धूप का प्रभाव बढ़ा और उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं तेज़ हुए वैसे ही प्रदूषण काफी कम होने लगा है.
मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने प्रदूषण स्तर के बारे में दी जानकारी प्रदूषण से मिली राहत
नोएडा में मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से मौसम में प्रदूषण की काली चादर काफी साफ हुई है. उनका कहना है कि जब धूप के कारण जमीन की सतह गर्म होती है तो सतह से हवा ऊपर उठती है. अगर अगले 2 दिनों तक यही उत्तर-पश्चिमी हवा चलती रहेंगी तो आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय भले ही प्रदूषण परेशान करे, लेकिन दिन में इससे राहत मिलेगी.
तापमान में आएगी गिरावट
इस बदलाव का कारण जम्मू कश्मीर के पास बना पश्चिमी विक्षोभ है. जिसकी वजह से उत्तर भारत में मौसम बदलने की सम्भावना जताई जा रही है. हालांकि पहाड़ों पर खासकर जम्मू-कश्मीर क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की शुरुआत हो सकती है. जिससे नोएडा -एनसीआर में प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है.