दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा के 22 थानों में खुलेगी मेस, खाने के लिये अब नहीं भटकेंगे पुलिसकर्मी - थानों में पुलिस के भोजनालय

गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी 22 थानों में जिन जगहों पर पुलिस के खाने पीने की सुविधा नहीं है और वहां मेस नहीं चल रहा है. वहां पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मेस बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत नोएडा के थाना सेक्टर 20 में आधुनिक सुविधाओं से लेस मेंस बनाया गया है.

Mess will open in 22 police stations of Noida
नोएडा के थाना सेक्टर 20 में खोली गई मेस

By

Published : Feb 20, 2021, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस ड्यूटी खत्म करने के बाद भोजन के लिए इधर उधर न भटके. इस समस्या को दूर करने के लिए गौतम बुध नगर जिले के सभी 22 थानों में मेस की सुविधा शुरू की जा रही है. शुरुआत नोएडा के थाना सेक्टर 20 से की गई है. जो बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने शुरू किया जागरुकता अभियान

ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस सप्ताह: जीके एम ब्लॉक मार्केट में दुकानदारों से किया गया जनसंपर्क

थानों में पुलिस के भोजनालय

गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी 22 थानों में जिन जगहों पर पुलिस के खाने पीने की सुविधा नहीं है और वहां मेस नहीं चल रहा है. वहां पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मेस बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत नोएडा के थाना सेक्टर 20 में आधुनिक सुविधाओं से लेस मेंस बनाया गया है. जिसमें खाना बनाने की रसोई के साथ ही 2 दर्जन से अधिक लोग इस मेस में बैठकर खाना खाने की भी सुविधा दी गई है. यह मेस पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है.



सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक

थाने में मेस बनाए जाने के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर के लिए पर्याप्त भोजन की जरूरत होती है. अगर पुलिसकर्मी को समय पर भोजन मिलें तो वह कभी बीमार नहीं होंगे और वह स्वस्थ रहेंगे जब पुलिस स्वस्थ रहेगी और समय पर भोजन करेगी तो समय पर ड्यूटी भी करेगी और हर पुलिसकर्मी को स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी है.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 में आधुनिक सुविधाओं से लेस मेंस बनाया गया है.

शुद्ध खाने का मैस का निर्माण

थाने के सभी कर्मचारियों को शुद्ध खाना मिले इसलिए मैस का निर्माण कराया गया है.बताया जा रहा है कि मैस का उद्घाटन गौतम बुध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 21 फरवरी को किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details