नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 27 में शाहबेरी संघर्ष समिति के सदस्यों ने गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह से मुलाकात की. शाहबेरी संघर्ष समिति के लोग पिछले 77 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. समिति के अध्यक्ष ने सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे जान क्यों न चली जाए लेकिन भूख हड़ताल पर रहेंगे. समिति के लोगों ने डीएम ऑफिस में पत्र देते हुए 11 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की बात रखी है.
11 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे शाहबेरी के लोग, 77 दिनों से दे रहे हैं धरना - DM
शाहबेरी संघर्ष समिति के सदस्यों ने गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह से मुलाकात की. समिति के अध्यक्ष ने सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे जान क्यों न चली जाए लेकिन भूख हड़ताल पर रहेंगे.
शाहबेरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकुल त्यागी ने बताया कि शाहबेरीवासी डीएम को अधिकारों को लेकर मांग करने आए थे. 77 दिनों से शाहबेरी संघर्ष समिति के लोग धरना दे रहे हैं. सरकार, प्रशासन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया हैं. ऐसे में समिति के लोग 11 अक्टूबर से आमरण अनशन और भूख हड़ताल करेंगे.
बता दें जिला प्रशासन ने शाहबेरी को अवैध बताते हुए उसे ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में लगातार शाहबेरी के लोग अपने आशियानों को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.