दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डॉक्टरों का स्थानांतरण मामला: यूपी में 29 चिकित्साधिकारियों पर गिर सकती है गाज - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों का तबादला

उत्तर प्रदेश में चिकित्सकों के स्थानांतरण को लेकर हुई गड़बड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने चिकित्साधिकारियों से जवाब मांगा है. उन्होंने इस संबंध में 29 चिकित्साधिकारियों को नोटिस भेजा है. इन चिकित्साधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

lucknow today news
lucknow today news

By

Published : Jul 10, 2022, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश में चिकित्सक स्थानांतरण में बड़ी गड़बड़ियां हुई हैं. प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) संवर्ग के लेवल वन के डॉक्टरों के स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर हुईं गड़बड़ियों के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) राजा गणपति आर ने दो दिनों के भीतर चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिलों के ऐसे 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और सात अस्पतालों के निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) व चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. इस दौरान कुल 29 चिकित्साधिकारियों को नोटिस दी गई है, जिन्होंने डॉक्टरों से संबंधित गलत जानकारी उपलब्ध कराईं.

स्थानांतरण प्रक्रिया में एक बड़ा घोटाला हुआ है. इसमें दो तरह की गड़बड़ियां किए जाने का जिक्र किया गया है. जिलों से अधिकारियों ने पीएमएस संवर्ग में न आने वाले आयुष व दंत चिकित्सकों की गलत जानकारी देकर उनका भी स्थानांतरण करा दिया. जबकि, यहां से उनका तबादला हो ही नहीं सकता. वहीं, लेवल टू और लेवल थ्री के डॉक्टरों की सूचना लेवल वन के डॉक्टर के रूप में देकर उनका स्थानांतरण करा दिया. जबकि, लेवल टू और लेवल थ्री के डॉक्टरों का स्थानांतरण शासन स्तर से किया जाता है, महानिदेशालय स्तर से नहीं हो सकता. मनमाने ढंग से स्थानांतरण करने के लिए 29 चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस दी गई है.

निदेशक लोकबंधु अस्पताल लखनऊ, सीएमएस एसएसपीजी अस्पताल वाराणसी, सीएमएस मंडलीय अस्पताल आजमगढ़, सीएमओ गौतमबुद्धनगर, सीएमएस राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर, सीएमओ बस्ती, सीएमओ रायबरेली और पंडित कमला पति त्रिपाठी अस्पताल चंदौली के सीएमएस ने आयुष और दंत चिकित्सकों का ब्योरा भेज दिया जो पीएमएस संवर्ग में आते ही नहीं हैं. वहीं, लेवल वन की बजाए लेवल टू और लेवल थ्री के डॉक्टरों की जानकारी देने पर सीएमओ उन्नाव, पंडित कमला पति त्रिपाठी अस्पताल चंदौली के सीएमएस, सीएमओ मऊ, सीएमओ अमेठी, सीएमओ सीतापुर, सीएमओ बरेली, सीएमओ आजमगढ़, सीएमओ मुरादाबाद, सीएमओ अलीगढ़, सीएमओ कानपुर देहात, सीएमओ संत कबीर नगर, सीएमओ वाराणसी, सीएमओ आगरा, सीएमओ कुशीनगर, सीएमओ हाथरस, एमएमजी जिला चिकित्सालय गाजियाबाद के सीएमएस, सीएमओ भदोही, सीएमओ अयोध्या, सीएमओ मेरठ, सीएमओ प्रतापगढ़, सीएमओ चंदौली और विकिरण निदेशालय, लखनऊ के अधीक्षक शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details