नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने न्यू ईयर पार्टी पर होने वाले हुड़दंग और हंगामे को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. आयोजकों को गाइडलाइंस जारी की गई है जिसके तहत उन्हें फायर पुलिस और आबकारी विभाग से परमिशन लेनी होगी अन्यथा नियम विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. मनोरंजन कर अधिकारी जेपीचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमों की अनदेखी करने वाले आयोजकों के खिलाफ 20 हज़ार का जुर्माना और 6 महीने जेल का प्रावधान है.
बिना परमिशन पार्टी पड़ेगी भारी
मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी आयोजकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके नोडल अधिकारी नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा बनाए गए हैं. जानकारी पर बताया कि 31 दिसंबर 2 बजे तक ऑनलाइन परमिशन ली जा सकती है. उन्होंने बताया कि फायर विभाग, पुलिस और आबकारी विभाग की परमिशन लेनी होगी नहीं तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.