दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सिलेंडर फटने से मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू - सिलेंडर ब्लास्ट आग कंट्रोल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट शाहबेरी की मार्केट में भयंकर आग लग गई है. यह आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी थी. देखते ही देखते आग विकराल हो गई और आस-पास की दुकानों तक पहुंच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

सिलेंडर फटने से मार्केट में लगी आग
सिलेंडर फटने से मार्केट में लगी आग

By

Published : Dec 23, 2021, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी स्थित मार्केट में एक दुकान में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और आस-पास की दुकानों को भी आगोश में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.


ग्रेटर नोएडा वेस्ट शाहबेरी की मार्केट में भयंकर आग लग गई है. यह आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी थी. देखते ही देखते आग विकराल हो गई और आस-पास की दुकानों तक पहुंच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

सिलेंडर फटने से मार्केट में लगी आग

इस मामले में नोएडा के ACP बिसरख योगेंद्र सिंह ने बताया कि शाहबेरी मार्केट में टायर पंक्चर की दुकान पर अचानक सिलेंडर फट जाने की वजह से आग लग गई थी, सूचना पर तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पंहुच कर आग को बुझा दिया गया. कोई जनहानि नहीं है.

ये भी पढ़ें-Omicron: अस्पताल न भागें मरीज, घर पर दिलाएंगे इलाज: केजरीवाल

इससे पहले भी आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. समय रहते दुकानदार और दुकानों में रहने वाले लोग हट गए, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details