दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खेत में लगी भीषण आग, कई बीघा गेहूं जलकर खाक - Fire in Noida Farms

बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. आए दिन खेतों में आग लगने से किसानों की महीनों की मेहनत बर्बाद हो रही है. अब ग्रेटर नोएडा में गेहूं की पकी हुई फसल में आग लगी है.

खेत में लगी भीषण आग
खेत में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 17, 2022, 7:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर के तमाम हिस्सों से अगलगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस बीचग्रेटर नोएडा के नगला चमरू गांव के खेत में आग लग गई. आग लगने से कई बीघा फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ग्रेटर नोएडा में गेहूं की पकी हुई फसल में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय और दादरी कोट चौकी इंचार्ज के साथ-साथ पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर सभी नाकाम रहे. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

नगला चमरू गांव के खेत में आग

फायर अधिकारी ने बताया कि आग किन कारणों से लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है. आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच करने में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:नोएडा के सेक्टर 80 के बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, दो बच्चे झुलसे

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details