नई दिल्ली/नोएडा :पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर के तमाम हिस्सों से अगलगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस बीचग्रेटर नोएडा के नगला चमरू गांव के खेत में आग लग गई. आग लगने से कई बीघा फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ग्रेटर नोएडा में गेहूं की पकी हुई फसल में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय और दादरी कोट चौकी इंचार्ज के साथ-साथ पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर सभी नाकाम रहे. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.