नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित एक कॉल सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां मौजूद इमारत की दूसरी मंजिल में अचानक से आग लग गई और देखते-देखते यह पूरे फ्लोर में फैल गई. आग लगने के दौरान कॉल सेंटर में करीब 4 लोग मौजूद थे.
नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत ए-5, सेक्टर 3 मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत के द्वितीय फ्लोर पर मल्टीपल फिलिप कार्ड तथा जोमैटो बैंक संबंधी कॉल सेंटर का काम होता था जहां अचानक शॉर्ट सर्किट (Fire due to short circuit in Noida) के कारण आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू कर 4 लोगों को बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है.