दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा सेक्टर तीन स्थित कॉल सेंटर में लगी भीषण आग

नोएडा के सेक्टर 3 मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में अचानक शॉर्ट सर्किट (Fire due to short circuit in Noida) के कारण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है.

Fire due to short circuit in Noida
Fire due to short circuit in Noida

By

Published : Sep 30, 2022, 12:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित एक कॉल सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां मौजूद इमारत की दूसरी मंजिल में अचानक से आग लग गई और देखते-देखते यह पूरे फ्लोर में फैल गई. आग लगने के दौरान कॉल सेंटर में करीब 4 लोग मौजूद थे.

नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत ए-5, सेक्टर 3 मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत के द्वितीय फ्लोर पर मल्टीपल फिलिप कार्ड तथा जोमैटो बैंक संबंधी कॉल सेंटर का काम होता था जहां अचानक शॉर्ट सर्किट (Fire due to short circuit in Noida) के कारण आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू कर 4 लोगों को बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है.

नोएडा सेक्टर तीन स्थित कॉल सेंटर में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें:शादी कार्यक्रम के दौरान बैंक्वेट हॉल में लगी आग, लिफ्ट में फंसे चार लोग, दमकल विभाग ने किया रेस्क्यू

कॉल सेंटर में लगी आग के संबंध में वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी का कहना है कि सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. अत्यधिक धुंआ होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. अब आग पर पूरी तरह से कब्जा पा लिया गया है और किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है. फिलहाल फायर विभाग के अधिकारी आग लगने की वजहों की जांच में जुटे गए हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details