नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर-3 स्थित सी 14 फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग (Massive fire broke out in a factory in Noida) लग गई. हादसे की सूचना तुत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंच गई. फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
नोएडा के चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह (Noida Chief Fire Officer Arun Kumar Singh) ने बताया कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक की ट्रे बनाने का काम होता था, जो कि किचेन में प्रयोग होता है.
फैक्ट्री के कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. आग बुझाने के लिए करीब 15 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद है. मौके पर डीआईजी कानून व्यवस्था के साथ ही कई थानों की फोर्स लगाई गई है. फायरकर्मी कड़ी मशक्कत के साथ आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.