दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में रबर बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग - Fire breaks out in rubber manufacturing factory

नोएडा में रबर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

Fire breaks out in Noida
Fire breaks out in Noida

By

Published : Oct 8, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 9:42 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सी-320 स्थित रबर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग (Fire breaks out in rubber factory in Noida) गई. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां जुटी हैं. फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है. अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया है.

वहीं, शुक्रवार की दोपहर भी नोएडा के सेक्टर-3 स्थित सी-14 में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. हादसे की सचूना पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही थी. इस मामले में नोएडा के चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह (Noida Chief Fire Officer Arun Kumar Singh) ने बताया कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक की ट्रे बनाने का काम होता था, जो कि किचेन में प्रयोग होता है.

नोएडा में रबर बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें: नोएडा की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, राहत कार्य तेज

फैक्ट्री के कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. आग बुझाने के लिए करीब 15 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद थीं जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बूझाने के लिए मौके पर डीआईजी कानून-व्यवस्था के साथ ही कई थानों की फोर्स लगाई गई थी. फायरकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 8, 2022, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details