नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के साथ ही शहर के निवासियों के लिए परिवहन विभाग की ओर से मात्र 6 रुपये में ट्रिपल लेयर मास्क की व्यवस्था की गई है. बस डिपो पहुंच रहे यात्री मास्क लाना भूल गए हैं तो, डिपो में मात्र 6 रुपये देकर मास्क खरीदा जा सकता है. इसकी अनोखी पहल की शुरुआत गौतमबुद्ध नगर में की गई है. शुरुआती तौर पर 350 मास्क नोएडा डिपो को मिला, लेकिन 2 ही दिन में मास्क खत्म हो गए है.
2 दिन में ही मास्क हुआ खत्म
मास्क वितरण केंद्र में मास्क गायब
नोएडा सेक्टर 35 मोरना बस डिपो में हेल्प डेस्क इंचार्ज अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 दिनों से व्यवस्था शुरू की गई, जिसमें 350 मास्क मिले थे. 10 अगस्त को 200 मास्क और 11 अगस्त को 150 मास्क का वितरण किया गया था. 350 मास्क वितरण से 2100 रुपये राजस्व भी मिला है. फिलहाल मास्क वितरण केंद्र में मास्क उपलब्ध नहीं है. मास्क वितरण केंद्र के इंचार्ज ने बताया आलाधिकारियों को मास्क खत्म होने की जानकारी दे दी गई ही, जल्द मिलने का आश्वासन दिया गया है.
महज 6 रुपये में मिलेगा मास्क
बता दें कि यूपी रोडवेज की तरफ से एक अनोखी पहल शुरू की गई थी, जिसके तहत सभी बस डिपो में मास्क वितरण केंद्र बनाए गए थे. मास्क कानपुर डिपो में तैयार किए जा रहे हैं.