नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली ईकोटेक 3 क्षेत्र स्थित कुलेसरा के मधुबन बिहार कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक प्रीति की शादी 4 वर्ष पूर्व सिकंदराबाद के नंदगढ़ी गांव के रहने वाले कालू राम के साथ हुई थी, जो पेशे से डॉक्टर है और उसका अपना क्लीनिक है. शादी के बाद कालूराम अपनी पत्नी के साथ कुलेसरा के मधुबन कॉलोनी में आकर रहने लगा था.
प्रीति के परिवार वालों का आरोप है कि कालूराम और उसके परिवार के लोग प्रीति को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उनका कहना था कि कालूराम डॉक्टर होने के बावजूद उसके परिवार वालों ने उसे दहेज में कुछ नहीं दिया है, वह उसके साथ मारपीट भी करते थे.