दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में दिखा लॉकडाउन का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - Lockdown in noida

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर वीकेंड पर लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. जिसका असर ग्रेटर नोएडा में भी देखने को मिला. यहां दिनभर बाजार बंद रहे और सड़कों पर कुछ ही जरूरतमंद लोग नजर आए.

Market closed during lockdown in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा में बंद रही दुकानें

By

Published : Jul 18, 2020, 6:38 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 55 घंटे का मिनी लॉकडाउन करने की घोषणा पिछले हफ्ते की थी जोकि इस हफ्ते भी जारी रही. इस मिनी लॉकडाउन के दूसरे हफ्ते की शुरुआत शुक्रवार रात 10 बजे से हो गई है. नोएडा में भी इसका खासा असर देखने को मिला. नोएडा में शहर के मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहे. यहां सिर्फ आवश्यक सेवाओं की ही दुकानें खुली दिखाई दीं और रोड पर भी केवल गिने-चुने लोग ही दिखाई दिए.

ग्रेटर नोएडा में बंद रही दुकानें

वीकेंड पर बंद रहा बाजार

ग्रेटर नोएडा के अल्फा मार्केट में भी इसका जबरदस्त असर देखने को मिला. ऐसे मौके पर शहर की सबसे व्यस्त मार्केट बिल्कुल बंद दिखी. यहां पर केवल आवश्यक सेवाओं में आने वाली दुकानें खुली हुई थीं.

बता दें कि वीकेंड पर यहां खासी भीड़ दिखती है लेकिन आज सभी दुकानें बन्द हैं. इसके अलावा प्रशासन के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. दमकल विभाग की टीम मार्केट में जगह-जगह सैनिटाइज कर रही है ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. गौरतलब है कि नोएडा में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details