नई दिल्ली/नोएडा :रामलीला का मंचन हो और उसमें अगर बॉलीवुड कलाकार किरदार निभा रहे हों तो आप समझ सकते हैं कि रामलीला कितनी रोचक होगी. ऐसा ही कुछ इस बार अयोध्या में होने जा रहा है. जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन एक बार फिर अयोध्या में किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार रामायण के किरदारों के मंचन करेंगे. आज अयोध्या की भव्य रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों ने नोएडा में प्रेसवार्ता कर रामलीला के बारे में जानकरी दी. इस मौके पर अभिनेता रजा मुराद ने कुंभकरण के कुछ डायलॉग भी बोलकर सुनाए.
प्रेस वार्ता में आए अभिनेता रजा मुराद ने बताया कि अयोध्या में आयोजित होने वाली रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. अभिनेता असरानी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे. रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे. वहीं शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा जानीमानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी सबरी की भूमिका में नज़र आएंगी और थिएटर के जाने-माने अभिनेता राहुल भुच्चर राम का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने श्रीदेवी के साथ मॉम फिल्म में काम किया था. साथ ही स्वीटी गुप्ता अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभाएंगी. वहीं शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी. अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे, राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे, अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे.
ITBP के दो पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास, दुनिया के आठवें सबसे ऊंचे पर्वत की चढ़ाई पूरी की