नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: लॉकडाउन को लेकर शहर में पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है. दादरी के उन हॉटस्पॉट वाली जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है जहां से कोरोना के मामले सामने आए हैं. बता दें कि ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
ग्रेटर नोएडा के कई इलाके सील, जगह-जगह पुलिस ने की बैरिकेडिंग - कोरोना वायरस संक्रमण
ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई जगहों को सील कर दिया गया है. जहां लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
ग्रेटर नोएडा के कई इलाके सील
हॉटस्पॉट वाली जगहों पर बैरिकेडिंग
बता दें कि जिला प्रशासन हॉटस्पॉट वाली जगहों पर बैरिकेडिंग लगाने की तैयारी में है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है, वहां पुलिस बैरियर के साथ-साथ इलाके को भी सील कर दिया है. इन जगहों पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. बता दें कि जिला प्रशासन ने जो नंबर निर्धारित किए गए हैं उन पर फोन कर लोग सामान मंगवा सकते हैं. जिन इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है वहां किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है.