दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाबू के पास से मिली ₹400000 की पुरानी नकदी

कासना कोतवाली पुलिस ने प्राधिकरण में कार्यरत बाबू को लिया हिरासत में लिया है. रविंद्र हवाला कारोबारी है और पुरानी नकदी को नई नकदी में बदल कर हवाला कारोबारियों की मदद करता था. हिरासत में लिए गए बाबू के पास से चार लाख की पुरानी नकदी बरामद की है.

Authority manager arrested
प्राधिकरण के बाबू को हिरासत में लिया गया

By

Published : Feb 22, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कासना कोतवाली पुलिस ने देर रात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाबू रविंद्र को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उसके घर की छानबीन की तो उसके पास से पुरानी करेंसी लगभग ₹400000 की बरामद हुई है.

प्राधिकरण के बाबू को हिरासत में लिया गया

कासना कोतवाली पुलिस फिलहाल उनके साथ पूछताछ कर रही है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि अन्य दो को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.



क्या है पूरा मामला?

दरअसल हिरासत में लिए गए प्राधिकरण के बाबू रविंद्र के साथ बीते दिनों सीबीआई ने पूछताछ की थी. यादव सिंह के मामले में सीबीआई ने रविंद्र के साथ घंटों पूछताछ की थी जिसके बाद उसको छोड़ दिया गया था.

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हिरासत में लिया गया रविंद्र हवाला कारोबारी है और पुराने नकदी को नई नकदी में बदल कर हवाला कारोबारियों की मदद करता था.

जल्द होगा बड़ा खुलासा
फिलहाल पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है लेकिन जल्दी बड़ा खुलासा होने की संभावना है. आपको बता दें कि यादव सिंह के मामले में सीबीआई कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

जिसमें कासना कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया रविंद्र भी शामिल था. पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रेटर नोएडा पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details