नई दिल्ली/नोएडा:पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा का सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल है. जहां उनके यहां मेडिसिन डिपार्टमेंट में बिलिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात एक शख्स दवा चोरी करने का काम काफी समय से कर रहा था. जिसे वहां के गार्डों ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया और उसके पास से चोरी की दवा बरामद हुई है.
सांसद डॉ. महेश शर्मा के अस्पताल से चोर गिरफ्तार अब तक की हजारों रुपये की दवाएं चोरी
बताया जा रहा है कि इस शख्स ने मई 2019 से अब तक हजारों रुपये की दवाएं चोरी की है. इतना ही नहीं, चोरी की गई दवाएं उसने सेक्टर-31 स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बेची थी. अस्पताल के कर्मचारी के जरिये दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की गई दवा भी बरामद कर ली है.
आरोपी 11 मई से है कार्यरत
सांसद डॉ. महेश शर्मा के कैलाश अस्पताल में बिलिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात मनीष कुमार को वहां के गार्डों ने जांच के दौरान तब पकड़ा जब वह अपने वस्त्र में दवा चोरी करके छुपा कर ले जा रहा था. इस संबंध में अस्पताल के कर्मचारी अशोक कपिल ने थाना सेक्टर-20 पर तहरीर दी. पकड़ा गया आरोपी मनीष कुमार 11 मई 2019 से यहां पर कार्यरत है. जिसका मुख्य कार्य बेची जाने वाली दवाओं का कंप्यूटर पर बिल बनाना था. चोरी से पूर्व आरोपी दवाओं को अपने अंग वस्त्र में छुपाकर शौचालय जाने की इजाजत ले रहा था, इसी दौरान उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा.
मेडिकल स्टोर के मालिक की तलाश जारी
तहरीर में कहा गया है कि उक्त आरोपी के जरिये अब तक करीब पचास हजार रुपये की दवाएं चोरी की जा चुकी है. चोरी के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी मनीष कैलाश अस्पताल से दवा चोरी करके सेक्टर-31 स्थित तरुण मेडिकल के यहां बेचने का काम कर रहा था. पुलिस ने जहां मनीष को गिरफ्तार किया है. वहीं तरुण मेडिकल के मालिक की तलाश की जारी है.
इस संबंध में थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह का कहना है कि सेक्टर-21 जलवायु बिहार निवासी अशोक कपिल के जरिये दवा चोरी के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी की गई दवा बरामद की गई है. वहीं आरोपी के खिलाफ 379 और 411 की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.