दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑनलाइन ऑर्डर किया टैब, पैकेट खोला तो निकली चीनी - ऑनलाइन ऑर्डर किया टैब

नोएडा में ऑनलाइन खरीदारी के दौरान एक शख्स के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है. उन्होंने ऑनलाइन शापिंग साइट से एक टैब आर्डर किया था, लेकिन जब पैकिंग खोली तो उसमें चीनी निकली.

delhi news
ऑनलाइन शापिंग में ठगी

By

Published : Oct 2, 2022, 10:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर 61 के रहने वाले एक शख्स को ऑनलाइन सामान मंगाना महंगा पड़ गया. दरअसल, ऑनलाइन शापिंग साइट पर 52 हजार रुपए का टैब आर्डर किया, लेकिन जब उसकी डिलिवरी हुई तो उसमें एक किलोग्राम चीनी निकला. पीड़ित ने मामले की शिकायत शॉपिंग साइट के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से की है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 का है.

नोएडा सेक्टर-61 स्थित सोसायटी के एमके त्यागी ने बताया कि 29 सितंबर को ऑनलाइन शापिंग साइट से एक टैब आर्डर किया था. इसके लिए 52 हजार रुपये का भुगतान किया. जब डिलिवरी घर पहुंचा तो पैकेट में टैब की जगह चीनी निकली. शापिंग साइट के अधिकारी ने पीड़ित से तीन दिन का समय मांगा है. मामले की जांच कराने की बात कही है.

ऑनलाइन शापिंग में ठगी

पीड़ित एमके त्यागी ने बताया कि वह भारत संचार निगम लिमिटेड से सेवानिवृत्ति को चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनके ऑर्डर की डिलीवरी रविवार को हुई थी. जिस समय डिलिवरी बॉय आया, उस समय पीड़ित की पत्नी घर पर थी. आर्डर एमके त्यागी के नाम पर था, ऐसे में डिलिवरी बॉय ने रिसीविंग के बिना पैकेट को खोलने की अनुमति नहीं दी. पैकिंग का सामान लेकर पीड़ित की पत्नी ने रख दिया. शाम को जब पीड़ित ने पैकेट खोला तो उसमें टैब की जगह चीनी निकली.

ये भी पढ़ें :2025 तक भारत से 20 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट करेगी अमेजन, MSME कंपनियों को होगा फायदा

पीड़ित का कहना है कि पैकिंग के अंदर बिल टैब का ही था. पुलिस से अभी इस मामले की शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनी ने छह अक्टूबर तक का समय मांगा है. 6 अक्टूबर तक अगर कोई जबाव कंपनी से नहीं आता है तो मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी और दोषियों को सजा जरूर दिलाई जाएगी. साथ ही पैसा भी वापस चाहिए.

ये भी पढ़ें :नोएडा: पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तमंचा, कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details