दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : नहर में नहाने गया युवक डूबा, घंटों मशक्कत के बाद NDRF ने शव निकाला - Man dies to drowning in canal in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित एक नहर में एक युवक नहाने गया. इसी क्रम में वह गहराई में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई. घंटो मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उसके शव को बरामद किया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

ग्रेटर नोएडा में नहाने गया युवक डूबा
ग्रेटर नोएडा में नहाने गया युवक डूबा

By

Published : Jul 5, 2022, 9:58 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित एक नहर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गोताखोंरों ने युवक को ढूंढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. बाद में एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शव को नहर से बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के नयागांव वसंतपुर निवासी सोनू नागर (40) के रूप में हुई है. वह नहर में नहाने गया था लेकिन अचानक गहराई में पहुंचने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई. बाद में एनडीआरएफ की टीम को शव को निकालने के लिए सूचित किया गया और सफलतापूर्वक उसे निकाल लिया गया. शव परिजन को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया.

ग्रेटर नोएडा में नहाने गया युवक डूबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details