नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा सेक्टर 121 के CLEO COUNTY के 15वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक युवक ऑनलाइन कारोबारी था और वह वहां अपने दोस्त से मिलने गया था.
नोएडा: 15वीं मंजिल से गिरकर युवक की संदिग्ध हालत में मौत
नोएडा सेक्टर- 121 में एक बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कारोबारी युवक अपने दोस्त से मिलने के लिए आया था.
15वी मंजिल से गिरकर कारोबारी की संदिग्ध मौत
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस के अनुसार मृतक युवक पास के ही टावर में रहता था और वहां अपने दोस्त से मिलने गया था. मृतक युवक का नाम विनीत दुबे है और वह मूल रूप से होशियारपुर का रहने वाला है. मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पायी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
Last Updated : Jul 28, 2019, 7:33 AM IST