दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः युवक ने की पंखे से लटककर आत्महत्या, शराब पीने का था आदी - news of suicide in noida

नोएडा के थाना-3 तीन क्षेत्र के मामूरा में एक युवक ने आत्महत्या (Man commits suicide in Noida Phase 3) कर ली है. युवक की पत्नी कुछ सामान लेने के लिए बाहर गई थी कि संतोष ने घर में चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 12, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के थाना-3 क्षेत्र के मामूरा में एक युवक ने आत्महत्या (Man commits suicide in Noida Phase 3) कर ली है. युवक की पत्नी कुछ सामान लेने के लिए बाहर गई हुई थी कि संतोष ने घर में चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पत्नी जब लौटकर आई तो देखा कि उनका पति पंखे से लटका है. उसने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मामले की जांच में जुटी हुई है.

पीड़ित परिवार मामूरा के गली नंबर 5 में रहता है. संतोष शराब पीने का आदी था. महिला ने बताया कि वह घर से बाहर सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी. इसी बीच उनके पति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब वह घर लौट कर आई तो उन्होंने देखा कि उनके पति का शव चुन्नी के फंदे से लटका है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

युवक ने की पंखे से लटककर आत्महत्या

ये भी पढ़ेंः शादी के 8 महीने बाद युवती ने की सुसाइड, मरने से पहले बनाया वीडियो

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसलिए आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. कई पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details