दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बच्चा चोरी के आरोप में युवक को पीटा, इलाज के दौरान मौत - noida child thief arrested

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.

बच्चा चोर की पिटाई
बच्चा चोर की पिटाई

By

Published : Mar 26, 2022, 1:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक आरोपी बच्चा चोर के भाई द्वारा थाना दनकौर पर तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

दरअसल ग्रेटर नोएडा में दनकौर थाना क्षेत्र में देर रात आरोपी बच्चा चोर एक युवक के घर में घुस गया. बच्चे के परिजनों ने उसे देख लिया, जिसपर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण भी जमा हुए और आरोपी बच्चा चोर की पिटाई करने लगे, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी बच्चा चोर की हालत गंभीर देखकर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक आरोपी बच्चा चोर के भाई ने थाना दनकौर पर तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को चिह्नित कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया.

बच्चा चोर की पिटाई

एडिशनल डीजीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कनारसी में बीती रात्रि को एक युवक बच्चा चुराने की नीयत से एक घर में घुस गया था, जिसे घर के सदस्यों ने पकड़ लिया एवं गांव के अन्य लोग भी मौके पर आ गए, जिसके बाद आरोपी युवक के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आरोपी युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर दनकौर पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details