दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः फर्जी मार्कशीट, डिग्री और कोविड रिपोर्ट के साथ आरोपी गिरफ्तार - नोएडा फर्जी मार्कशीट गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेज-2 पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से फर्जी मार्कशीट/डिग्री/प्रमाण पत्र व फर्जी मार्कशीट बनाने के उपकरण बरामद बरामद हुए हैं.

a person arrested with fake marksheet, degree and covid report in noida
नोएडा फर्जी डिग्री गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 2:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःजनपदनोएडा में फेज-2 पुलिस ने एक व्यक्ति को फर्जी मार्कशीट, डिग्री, कोविड रिपोर्ट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के बीपीएल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 50 से अधिक फर्जी डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं.

फर्जी मार्कशीट, डिग्री और कोविड रिपोर्ट के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

अभियुक्त की पहचान अब्दुल समद गाजियाबाद के रूप में हुई है. इसके कब्जे से 49 फर्जी मार्कशीट/डिग्री/प्रमाण पत्र व मार्कशीट बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. आरोपी शख्स द्वारा कोरोना का फर्जी रिपोर्ट भी तैयार किया जाता था.

यह भी पढ़ेंः-जहांगीरपुरीः गोलीबारी के बाद चार नाबालिग सहित मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में थाना फेज-2 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है. इसके द्वारा अपने घर में ही पूरा सेटअप तैयार किया गया है, जहां पर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने का काम किया जाता है. आरोपी के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर फेज-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

फर्जी दस्तावेज

आरोपी के पास से बीसीए के 4 मार्कशीट, बीबीए के 2 मार्कशीट, बीए के तीन मार्कशीट, एमएससी के 4 मार्कशीट, डीफार्मा 4 मार्कशीट, एलएलबी के 6 मार्कशीट, बीटेक के 4 मार्कशीट, पॉलीटेक्निक के 6, बीएससी के 6, कोविड 19 रिपोर्ट के 4, डिग्री सीसीएम यूनिवर्सिटी मेरठ के 4, प्रमाण पत्र श्रम मंत्रालय भारत सरकार के 2 और 1 मॉनीटर, 1 प्रिंटर, 1 कीबोर्ड, 1 सीपीयू व 1 पेपर कटर बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details