दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: एक निजी न्यूज़ चैनल के खिलाफ फेसबुक पर फर्जी सूचना फैलाने वाला गिरफ्तार - धारा 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक न्यूज़ चैनल में कोरोना होने की फर्जी सूचना देने और गलत जानकारी देकर लोगों को डराने वाले शख्स पर नोएडा में मामला दर्ज कराया गया था. जानकारी सही पाए जाने के बाद नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.

Arrested for spreading fake information on Facebook
फेसबुक पर फर्जी सूचना फैलाने वाला गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड-19 महामारी को लेकर फेसबुक पर फर्जी सूचना और लोगों में दहशत फैलाने का काम करने वाले एक व्यक्ति को नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा 1 न्यूज़ चैनल के संबंध में फेसबुक पर फर्जी तरीके से कोरोना वायरस को लेकर लोगों से दूर रहने का आह्वान किया गया था. इस संबंध में निजी न्यूज़ चैनल द्वारा फेज टू थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

फेसबुक पर फर्जी सूचना फैलाने वाला गिरफ्तार

फेसबुक पर फर्जी सूचना फैलाने वाला गिरफ्तार

बतो दें कि थाना फेस 2 पर राहुल खन्ना (इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विस प्रा0 लि0) निवासी बी 30 सेक्टर 85 नोएडा के द्वारा तहरीर दी गयी थी कि राजेश शर्मा निवासी आगरा के द्वारा अपने फेसबुक पर जानबूझकर चैनल की छवि को नुकसान पहुंचाने व कर्मचारियों में दहशत फैलाने के इरादे से झूठी खबर फैलायी गयी है. जिसमें कहा गया था कि 'एक टीवी चैनल के 19 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, अगर आपके आस-पास कोई इस चैनल का कर्मचारी रहता है तो दूरी बनाकर रखें'. इस सम्बन्ध में दी गयी तहरीर पर राजेश शर्मा के विरूध धारा 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 505 (2) धारा 66 सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम दर्ज कराया गया. विवेचना के दोरान तथ्य सही पाये गये तथा जनपद आगरा में अभियुक्त राजेश को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है.



पुलिस का कहना

फेसबुक पर फर्जी सूचना डालने वाले की गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि प्राइवेट न्यूज़ चैनल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की गई है सत्यता पाने के बाद यह कार्रवाई हुई है और आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details