दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला फेस-2 पुलिस स्टेशन का है. आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर नाबालिग लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया. इसके बाद वीडियो बनाकर पांच लाख रुपये की मांग की. पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 16, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने एक ऐसे शख्स को जनपद रामपुर से गिरफ्तार किया है, जो 2 साल पूर्व एक नाबालिग लड़की को ओयो होटल में ले जाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया था. साथ ही रेप के दौरान उसका अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाया. आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. साथ ही पांच लाख रुपये नकदी की भी मांग की. मांग पूरी न होने पर घर वालों को भी जान से मारने औऱ वीडियो वायरल कर बदनाम करने की भी धमकी देना शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


पीड़िता की मां तहरीर पर अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा निवासी ग्राम ढकिया, थाना शाहबाद के विरूद्ध पोक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया

इसे भी पढे़ं:ग्रेटर नोएडा में 11 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपी को उसके मूल निवास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई थी. आरोपी ने साल 2019 में नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो और फोटो नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया था, जिसे बार-बार वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. थाना फेस-2 पुलिस ने अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा को उसके मूल निवास स्थान ग्राम ढकिया, थाना शाहबाद, जनपद रामपुर से गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details