नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के कहर के बाद मलेरिया-डेंगू का डर सताने लगा है. यहां 5 मलेरिया पीड़ित मरीज मिले हैं. हालांकि डेंगू के लिए मात्र तीन लोगों की जांच की गई है. जिसमें कोई पीड़ित नहीं है. फिलहाल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर महीने में आकंड़े बढ़ेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने ऐतियात के तौर पर सभी निजी अस्पतालों को 5 बिंदुओं पर गाइडलाइंस जारी कर दी है.
गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के बाद मलेरिया ने दी दस्तक, रेड अलर्ट जारी - मलेरिया-डेंगू का डर
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के कहर के बाद मलेरिया-डेंगू का डर सताने लगा है. यहां 5 मलेरिया पीड़ित मरीज मिले हैं. हालांकि डेंगू के लिए मात्र तीन लोगों की जांच की गई है, जिसमें कोई पीड़ित नहीं है.
डेंगू-मलेरिया का रेड अलर्ट
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम में बदलाव के चलते डेंगू-मलेरिया और वायरल फीवर होने की संभावना होती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. जिले की अथॉरिटी की मदद से इलाकों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है, ताकि स्वच्छता बनी रहे. नगर पंचायत, ग्राम पंचायत और सभी अथॉरिटी को निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले में मलेरिया की 16782 जांच की गई है. जिसमें पांच पीड़ित मिले हैं. वहीं डेंगू के लक्षण दिखने पर 3 लोगों की जांच की गई है, जिसमें कोई पीड़ित नहीं मिला है.
डेंगू के मात्र 3 टेस्ट हुए
जिले में डेंगू के एलिजा टेस्ट की जिम्मेदारी सेक्टर 30 जिला अस्पताल को दी गई है. विभाग की तरफ सितंबर में आकंड़े बढ़ने की आशंका जताई गई. अगर अभी भी स्वास्थ्य विभाग नहीं चेता तो हालात बिगड़ सकते हैं.