नई दिल्ली/नोएडा: दोनों टाइम लोगों के घरों में चूल्हा जला कर खाना बनाने का काम करने वाली महिलाओं का हाल ये हो गया है कि वो अब अपने घर का ही चूल्हा नही जला पा रही हैं. नोएडा के सेक्टर 9 में रहने वाली कुछ महिलाए ऐसी हैं जो पश्चिम बंगाल से जमाने पहले रोजी रोटी की तलाश में नोएडा अपने परिवार के साथ आईं और यहां लोगो के घरों में झाड़ू-पोछा से लेकर खाना बनाने का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थीं.
इसी बीच कोविड-19 महामारी ने देश मे लॉकडाउन के साथ ही उनके जीवन पर भी लॉक लगा दिया. जिसके चलते उनको अपने घर में चूल्हा जलाना अब भारी पड़ गया है. उनका कहना है कि जैसे ही मौका मिला वो अपने घर वापस चली जाएंगी. फिलहाल उनके सामने सबसे बड़ी समस्या है कि घर में राशन ना होने के चलते परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहीं हैं. ये महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और आज ये पुलिस के पास राशन की मांग करने नोएडा के थाना सेक्टर 20 आईं हुईं थीं.
दूसरों का चूल्हा जलाने वालों का चूल्हा हुआ बंद
सुबह शाम दूसरों के घरों में जाकर चूल्हा चौका का काम करने वाली महिलाओं का हाल यह हो गया है कि जब से कोरोना वायरस फैला तब से लोगों ने उन्हें अपने घरों में बुलाना बंद कर दिया है. जिसके चलते अब उनके सामने खुद के घर का चूल्हा जलाना भारी पड़ने लगा है.
लोगों ने अपने घरों में कोरोना वायरस बीमारी के डर से घर में काम करने वाली महिलाओं का आना बंद कर दिया है, जिसके चलते काम करने वाली महिलाओं की रोजी-रोटी पर लॉकडाउन लग गया है. आज तक भले ही वो दूसरों के घरों में चूल्हा जला रहे थे पर अब खुद के घर का चूल्हा जलाना एक बड़ी समस्या बनकर सामने खड़ी हो गई है.
नहीं मिली प्रशासन की मदद