दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा को दोबारा टिकट, बोले- कल से सब साथ हैं

कुछ दिनाें से तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि सांसद महेश शर्मा का टिकट कट सकता है, या पार्टी किसी और को मौका देगी. लेकिन पार्टी ने एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर सीट पर महेश शर्मा को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.

गौतमबुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा को दोबारा टिकट, बोले 'कल से सब साथ है'

By

Published : Mar 22, 2019, 2:03 AM IST

Updated : Mar 22, 2019, 11:55 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्घ नगर सीट पर लगाये जा रहे कयासों पर विराम लग गया है. भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद महेश शर्मा पर दोबारा भरोसा जताया है. बीजेपी ने गौतमबुद्ध नगर से डॉ महेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. महेश शर्मा को फिर से टिकट दिए जाने पर उनके समर्थकों ने होली के मौके पर पटाखे फोड़कर दिवाली मनाई.

गौतमबुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा को दोबारा टिकट, बोले 'कल से सब साथ है'

बता दें साल 2014 लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को बीजेपी के डॉक्टर महेश शर्मा ने करीब 2,80,000 वोटों से हरा कर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी.
नोएडा सेक्टर 27 कैलाश हॉस्पिटल के बाहर महेश शर्मा समर्थकों का तांता लगा नजर आया. समर्थकों ने पटाखों और ढोल के साथ अपने प्रत्याशी के समर्थन में नाच गाकर जश्न मनाया. टिकट की घोषणा के बाद से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपने सांसद से मिलने पहुंच रहे हैं.

सांसद महेश शर्मा ने दोबारा टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि वो उनके सपनों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

इतना ही नहीं महेश शर्मा ने ये भी कहा कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जल्द बनने जा रहा है, इसके लिए वो पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं. सांसद महेश शर्मा टिकट का विरोध कर रहे लोगों पर टिप्पणी करने से बचते दिखे. उन्होंने कहा आज टिकट फाइनल हो गया. कब सब साथ दिखेंगे.

Last Updated : Mar 22, 2019, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details