दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे सांसद महेश शर्मा, बोले- उम्मीद है पीएम करेंगे उद्घाटन - Hospital Noida

गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का जायजा लिया. इस दौरान कहा कि 90-95 परसेंट काम पूरा कर लिया गया है. 4 महीनों के अंदर जिला अस्पताल शुरू हो जाएगा. ये अस्पताल लोगों की मांग भी थी और जरूरत भी.

महेश शर्मा ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 1, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 2:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने सेक्टर-39 में बन रहे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सांसद महेश शर्मा ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी सुपर स्पेशियलिटी जिला अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

महेश शर्मा ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

महेश शर्मा ने कहा कि ये गौतमबुद्ध नगर की जनता के लिए एक वरदान साबित होगा. बता दें कि सांसद महेश शर्मा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शिरकत करने पहुंचे थे.

'4 महीने के अंदर शुरू होगा अस्पताल'
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने सेक्टर-39 में बन रहे जिला अस्पताल की OPD, इमरजेंसी वार्ड, ICU का जायजा लिया. सांसद और पूर्व मंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि इस जिला अस्पताल का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

सांसद ने कहा कि 90-95 परसेंट काम पूरा कर लिया गया है. 4 महीनों के अंदर जिला अस्पताल शुरू हो जाएगा. ये अस्पताल लोगों की मांग भी थी और जरूरत भी. सूबे के मुख्यमंत्री ने अस्पताल जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर आदेश भी दिए हैं.

'एक छत के नीचे सभी सुविधाएं'
सांसद महेश शर्मा ने बताया कि यहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी. ये एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तरह होगा. जहां मॉड्यूलर ऑपेरशन थ्रिएटर, 9 लिफ्ट, बर्न, गायनी, ट्रामा सेंटर की सुविधा उपलब्ध होगी.

साथ ही यहां कर्मचारियों के लिए फ्लैट्स भी बने हैं ताकि मरीज़ों को 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. सांसद ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार और योगी सरकार से अपील की है कि जिले में मौजूद 2 बड़े अस्पतालों में से एक को AIIMS अपने संरक्षण में ले, ताकि AIIMS की सुविधाओं का विस्तार हो सके और यहां गरीब और निम्न वर्ग की जनता को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल सकें.

Last Updated : Jul 1, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details