नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर-14 स्थित चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले महाराणा प्रताप बलिदान दिवस मनाया गया. इस दौरान संगठन विस्तार भी किया. सुखवंत सिंह भुल्लर को भारतीय किसान यूनियन भानू का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. रणजीत सिंह ढिल्लों को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया.
चिल्ला बॉर्डर पर किसान आंदोलन. PM बताएं कानून कैसे हितकारी
उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पहले वह भारतीय किसान यूनियन भानु में बतौर प्रदेश महामंत्री थे. आज प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. किसान सरकार के सभी प्रतिनिधियों से वार्ता कर चुके हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वार्ता के लिए आएं और बताएं कि कृषि कानून कैसे किसानों के लिए हितकारी है. जब तक बात नहीं बनती है, तो लड़ाई जारी रहेगी. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले किसान चिल्ला बॉर्डर पर 50 दिन से ज्यादा धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं. यहां रोजाना परेड मार्च भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें:चिल्ला बॉर्डर: किसान प्रोटेस्ट का समर्थन करने पहुंचे फिल्म एक्टर लोधी राकेश राजपूत