दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वेंडर जोन के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन, करीब हजार लोगों को मिली जगह - Chief Executive Officer Ritu Maheshwari

वर्क सर्किल 3, 6, 8 और 9 में वेंडर जोन निर्धारित किये गए हैं. वेंडर्स को एक तय जगह का लकी ड्रॉ के जरिए से अलॉटमेंट किया जा रहा है. वेंडर्स को बेहतर सुविधा के साथ जगह अलॉट की जा रही है.

लकी ड्रॉ का आयोजन

By

Published : Sep 30, 2019, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अथॉरिटी ने रेहड़ी-पटरी वालों को स्थापित करने के लिए वेंडर जोन बनाने का फैसला किया है. इसके लिए अथॉरिटी ने लकी ड्रॉ का आयोजन करवाया. पहले दौर में 971 लोगों को वेंडर जोन में जगह दी जाएगी. अथॉरिटी OSD एम.पी सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेश पर वेंडर जोन चार वर्क सर्किल में तय किये गए हैं. उन्हें अलॉट करने के लिए वेंडर्स को बुलाया गया है.

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडर जोन तय करने के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया

समितियों का किया गया गठन
OSD एम.पी सिंह ने बताया कि अंतरिम वेंडिंग समिति का गठन किया गया है. नोएडा प्राधिकरण के सभी वर्क सर्किल में एक उप-समिति का गठन किया गया है. उप समिति के अध्यक्ष प्रत्येक वर्क सर्किल के सीनियर मैनेजर समिति के अध्यक्ष होंगे. उन्होंने बताया कि 9 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक तीन बैठक की गई हैं.

लकी ड्रॉ के जरिए हो रहा अलॉटमेंट
वर्क सर्किल 3, 6, 8 और 9 में वेंडर जोन निर्धारित किये गए हैं. वेंडर्स को एक तय जगह का लकी ड्रॉ के जरिए से अलॉटमेंट किया जा रहा है. वेंडर्स को बेहतर सुविधा के साथ जगह अलॉट की जा रही है. चारों वर्क सर्किल में 971 लोगों का वेरिफिकेशन हो गया है. उन्हें अलॉटमेंट के लिए बुलाया गया है. वर्क सर्किल 3 में चार वेंडिंग जोन, वर्क सर्किल 6 में तीन वेंडिंग जोन, वर्क सर्किल 8 में दो वेंडिंग लोकेशन और वर्क सर्किल 9 में वेंडिंग जोन बनाये गए हैं. वेंडिंग जोन के आकार पर वेंडर्स को अलॉटमेंट किया जाएगा.

अलॉटमेंट का नियम
नियम के मुताबिक एक परिवार से एक ही व्यक्ति को अलॉटमेंट किया जाएगा. अगर परिवार में बंटवारा हो चुका है. तभी परिवार के दूसरे सदस्य को वेंडर जोन में अलॉटमेंट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details