दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नाेएडा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, जनपद में सबसे कम रहा वोटिंग प्रतिशत - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

विधानसभा मतदान 2022 के पहले चरण का मतदान गुरुवार काे गौतमबुद्ध नगर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हाे गया. मतदान की स्थिति देखा जाए तो गौतमबुद्ध नगर जनपद की तीनों विधानसभा सीटों में सबसे कम नोएडा विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत र(Lowest voting percentage in Gautam Budh Nagar ) हा. वहीं जेवर और दादरी में लोग घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नाेएडा
नाेएडा

By

Published : Feb 10, 2022, 10:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गुरुवार सुबह 7 बजे से गौतम बुध नगर जनपद में 3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ. मतदान शुरुआती दौर में काफी धीमी गति से चला दो दिन ढलने के साथ ही कुछ रफ्तार पकड़ा पर शाम होने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया धीमी हो गई. लोग मतदान केंद्रों से नदारद नजर आए. जिसका परिणाम रहा कि जनपद में महज 54.77 प्रतिशत मतदान तीनों विधानसभा को मिलाकर हुए. नोएडा विधानसभा में सबसे कम लोगों द्वारा (Lowest voting percentage in Gautam Budh Nagar ) मतदान किया गया.

वहीं, जेवर और दादरी में लोगों ने ठीक ठाक मतदान किया. जनपद में 1840 बूथ बनाए गए थे, जिसमें 566 मतदान केंद्र थे. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए करीब 10 हजार पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही सिविल पुलिस लगाई गई थी. मतदान समाप्त होने के साथ ही पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर नोएडा के थाना फेज टू स्थित फूल मंडी के लिए रवाना हो गई. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखी जाएगी. 10 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला (UP Assembly Election 2022) हाेगा.

नाेएडा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
इसे भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ पहले चरण का चुनाव, 60.17 फीसदी हुआ मतदानविधानसभा निर्वाचन 2022 के पहले चरण में मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जनपद सहित 11 जनपदों में हुआ. जिसमें गौतम बुध नगर जनपद में सबसे कम लोगों द्वारा मतदान किया गया. मतदान का प्रतिशत 54.77 रहा. जनपद शामली में 61.78, मुजफ्फरनगर में 62.14, मेरठ में 58.52, बागपत में 61.35 ,गाजियाबाद में 54.77, हापुड़ में 60.50, बुलंदशहर में 60.52, अलीगढ़ में 57.5 ,मथुरा में 58.51 और आगरा में 56.61 प्रतिशत मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details