नई दिल्ली:कम्युनिटी रिपोर्टिंग की सीरीज में नोएडा के सेक्टर 122 के लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं. इस सेक्टर में तकरीबन 1,150 मकान हैं और 5 हजार लोग रहते हैं. सेक्टर में यू-टर्न, पानी सीवर और छोटी वॉल (दिवार) जैसी कई समस्याएं हैं. छोटी वॉल होने की वजह से गांव की तरफ से कई लोग सेक्टर में घुस जाते हैं और चोरी करते हैं. साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं.
'यू टर्न की समस्या'
सेक्टर 122 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी ने बताया कि सेक्टर के बाहर विकास मार्ग में एक क्यूटन बना हुआ है. जिसकी वजह से काफी हादसे होते हैं. ऐसे में नोएडा अथॉरिटी से अपील भी की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह के माध्यम से भी कई बार शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस है.
'नहीं है मार्किट स्पेस'
सोसायटी के एक बुजुर्ग चरण सिंह राणा ने बताया कि सोसाइटी में कोई भी मार्केट नहीं है. ऐसे में यहां पर कमर्शियल गतिविधियां लोग कोठियों में चला रहे हैं. जिम, दुकान, स्कूल यह सभी गतिविधियां घरों में चल रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 6 सालों से लगातार अथॉरिटी को कहा जा रहा है लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा.