चाकू और लूट के मोबाइल बरामद
पकड़े गए आरोपियों ने कंपनी से घर जाते समय भोले भाले लोगों को लूटने का काम किया है. इसके साथ ही सुनसान जगहों पर लोगों को शिकार बनाया जाता है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू और लूट के मोबाइल बरामद किये हैं. दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है. साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बदमाशों के संबंध में एसीपी थर्ड नोएडा विमल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. जिन्होंने चाकू के दम पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.