नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे नोएडा के फेस 2 थाने की पुलिस ने मोटर साइकिल में फर्जी नंबर लगाकर उपयोग करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद एक वर्दी वाला है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही बाइक को भी बरामद कर लिया गया है जिसका वह प्रयोग कर रहा था.
नोएडा में होमगार्ड गिरफ्तार होमगार्ड गिरफ्तार
थाना फेस 2 पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान धर्मेंद्र नामक होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से मोटर साइकिल बरामद की गई है. इस मोटर साइकिल पर इसके द्वारा नंबर DL -7S -BQ- 3377 की प्लेट लगा रखी थी.
वहीं इस मोटर साइकिल के इंजन और चेसिस नंबर चेक करने पर पाया गया कि इसका असली नंबर UP- 16 -AB -6176 है और यह मोटर साइकिल वर्ष 2013 में खानपुर के रहने वाले प्रमोद भाटी से बदमाशों ने लूट ली थी. इस संबंध में कासना थाना में धारा 392 के तहत केस दर्ज है.
जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार होमगार्ड के संबंध में पुलिस का कहना है कि पकड़े गए होमगार्ड के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है कि उसके द्वारा इससे पूर्व में कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है. साथ ही इस संबंध में फेस 2 थाने पर धारा 411, 414, 482 में मुकदमा दर्ज किया गया है.