दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सेक्टर 15 से चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले लूप रोड को किया गया बंद

दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च की हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने धरना समाप्त कर दिया है. जिसके बाद अब चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया है. वहीं पुलिस की तरफ से एतिहात के रूप में कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Closed loop road from Sector 15 towards Chilla Border
चिल्ला बॉर्डर

By

Published : Jan 29, 2021, 8:28 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 14A स्थित चिल्ला बॉर्डर पर 58 दिनों से चल रहा किसानों का धरना बुधवार देर शाम समाप्त हुआ और देर रात पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद होकर ट्रैफिक बैरियर हटवाए और ट्रैफिक को चालू कराया.

जिसके बाद अब आम लोग आसानी से नोएडा के महामाया होते हुए चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने लगे हैं. बता दें कि नोएडा के गोल चक्कर सेक्टर 1 से 15 होते हुए चिल्ला बॉर्डर जाने वाले रास्ते को अभी भी बंद रखा गया है. रोड के शुरुआत में बैरियर लगाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं आइटीबीपी के जवान के सहित सिविल पुलिस अभी भी तैनात की गई है. चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर नीचे तक के सभी पूरी तरीके से नजर बनाए हुए हैं. एतिहात के रूप में कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

चिल्ला बॉर्डर की ओर चाने वाले लूप रोड को किया बंद

कुछ दिनों तक रहेगा सेक्टर 15 से चिल्ला रूट बंद

पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर 15 से चिल्ला बॉर्डर आने वाले रोड को एतिहात के रूप में बंद किया गया है, जो अभी कुछ दिनों तक लगातार बंद रहेगा. स्थिति सामान्य होने के बाद ही इस रोड को चालू किया जाएगा. पब्लिक को वैकल्पिक रास्ते अपनाने की एडवाइजरी जारी की गई है. आने वाले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य होने के बाद इस रोड को खोल दिया जाएगा. वहीं एतिहात के रूप में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें:-चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही चालू, एहतियातन पुलिस कर्मी तैनात


इसके साथ ही बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसी अन्य किसान संगठन द्वारा चिल्ला बॉर्डर पर एक बार फिर धरना प्रदर्शन ना शुरू कर दिया जाए, इसके लिए भी पुलिस अलर्ट पर रहकर निगरानी करने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details