दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: शराब की दुकान के सामने लंबी कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन - noida lockdown

शराब की दुकान के मालिक के मुताबिक सेल्समेनों को मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी है. भीड़ न लगे इसके लिए दुकान के बाहर सर्कल भी बनाए गए हैं. ताकि लोग दूर दूर खड़े हों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

Long queues of alcohol enthusiasts in Noida lockdown
बीयर शॉप शराब की दुकान शराब की दुकान नोएडा नोएडा लॉकडाउन सोशल डस्टेंसिंग नोएडा पुलिस

By

Published : May 4, 2020, 2:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दुकानें खुलने से पहले ही शराब के शौकीनों की भीड़ जुट गई. दुकानों के बाहर कई किलोमीटर तक लगी लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. हालांकि शराब के खरीदार लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब की दुकानें खोल दी गईं.

शराब खरीददार सोशल डिस्टेंसिंग का कर रहे पालन


शराब की दुकान के मालिक ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकान खोलने की इजाजत दी गई है. शॉप ओनर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेल्समेनों को मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी है. भीड़ न लगे इसके लिए दुकान के बाहर सर्कल भी बनाए गए हैं. ताकि लोग दूर दूर खड़े हों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

पुलिस के अधिकारी कर रहे निरीक्षण

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिर्फ नॉन कंटेनमेंट क्षेत्रों में ही शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी. शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. साथ ही जिला अधिकारी की तरफ से दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित हो, इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details