दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'BJP सांसद साल 2014 के चुनाव में वोट मांगने आए थे, उसके बाद नहीं दिखें'

गौतमबुद्ध नगर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा पर गांव वालों ने आरोप लगाया कि वह पिछले 5 सालों में एक बार भी नहीं आए.

गांव चौरोली

By

Published : Apr 4, 2019, 1:38 PM IST

नई दिल्ली:चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने गौतमबुद्ध नगर की जनता कि नब्ज़ जानने के लिए गौतमबुद्ध नगर लोक सभा क्षेत्र के गांव चौरोली जा पहुंची. गौतम बुद्ध नगर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा पर गांव वालों ने आरोप लगाया कि वह पिछले 5 सालों में एक बार भी नहीं आए.

वहीं गांव वालों का कहना है कि आखिरी बार साल 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान वे गांव में वोट मांगने आए थे, उसके बाद कभी नहीं आए.

'BJP सांसद साल 2014 के चुनाव में वोट मांगने आए थे, उसके बाद नहीं दिखें'

गांव के लोगों से बात करने पर चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि यहां कई लोगों को या तो सांसद का नाम नहीं पता है और जिन कुछ लोगों को पता है तो वह जेवर के BJP विधायक ठाकुर धीरेंद्र का नाम लेते हैं.

'मोदी के नाम पर वोट'
गांव के एक बड़े बुजुर्ग ने बताया कि यहां वोट मोदी के नाम और काम पर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांव के विकास के लिए कदम उठाए हैं लेकिन उतना बढ़िया नहीं जितनी उम्मीद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details