नई दिल्ली: चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने गौतमबुद्ध नगर की जनता का हाल जानने के लिए जिले के दुजाना गांव पहुंची. यहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौतमबुद्ध नगर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा पर पिछले 5 सालों में उनके गांव में एक बार भी नहीं आए.
वहीं चुनाव को लेकर गांववालों ने एक महापंचायत किया और इस दौरान किसानों और ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के बहिष्कार का निर्णय लिया है.
- जिला- गौतमबुद्ध नगर
- ब्लॉक- बिसरख
- गांव- दुजाना
- वोटर- 8000 (तकरीबन)
गौतमबुद्ध नगर के ब्लॉक बिसरख के अंतर्गत गांव दुजाना में तकरीबन 8,000 मतदाता हैं. किसानों ने कहा कि जो सांसद आए नहीं है वह विकास क्या करेंगे?
5 साल में एक बार भी नहीं आए सांसद महेश शर्मा, करेंगे BJP का बहिष्कार- ग्रामीण 'गांव वालों को कोई नाराजगी नहीं है'
दुजाना गांव के किसान बताते हैं कि पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी से सांसद डॉ. महेश शर्मा एक बार भी उनके गांव नहीं आए. गांव वालों में नाराजगी की वजह जाने पर उन्होंने कहा कि गांव वालों को कोई नाराजगी नहीं है, शायद सांसद ही नाराज होंगे इसलिए उनके गांव नहीं आते.
'बेरोजगारी बढ़ी'
दुजाना गांव के युवक तरुण बताते हैं कि पिछले 5 सालों में बेरोजगारी बढ़ी है नोएडा- ग्रेटर नोएडा में बड़े प्लांट लगाए गए, सैमसंग भी प्लांट लगाएगा. प्रधानमंत्री ने वादा किया कि गांव के युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन गांव के एक भी युवक को इस कंपनी ने रोजगार नहीं दिया.
'सांसद का फोटो देखा है'
गांव के गुर्जर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 5 सालों में सांसद को नहीं देखा लेकिन उनका फोटो जरूर देखा है. साथ ही लोगों ने बताया कि समस्याओं को लेकर सांसद जी के पास जाते हैं लेकिन आज तक किसी भी समस्या का हल नहीं निकला.