नोएडा: LJP ने दिया बिहार 1st-बिहारी 1st का नारा, 50 हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य - Lok Janshakti Party
बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के युवा राष्ट्रीय सचिव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चुनाव को लेकर बिहार 1st-बिहारी 1st के तहत दिल्ली-एनसीआर में 50 हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
लोक जनशक्ति पार्टी के युवा राष्ट्रीय सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
नई दिल्ली/नोएडा:बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव की आहट दिल्ली-एनसीआर में दिखाई देने लगी है. राजनीतिक दल 'लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी)' के युवा राष्ट्रीय सचिव गिरीश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार चुनाव की तैयारी और सदस्यता अभियान की हुंकार भरी है. जिसमें बिहार 1st-बिहारी 1st के तहत दिल्ली-एनसीआर में 50 हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
युवा एलजेपी के राष्ट्रीय सचिव गिरीश मिश्र इसी क्रम में नोएडा पहुंचे और नोएडा में तकरीबन 300 युवाओं को अपने साथ जोड़ा. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव गिरीश मिश्रा ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता चिराग पासवान है. ऐसे में पार्टी की प्राथमिकता है कि देश के तमाम युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ा जाए. इसी को लेकर पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं और वहां के युवाओं को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के कई स्थानों पर कार्यक्रम कर लोगों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है.
'अच्छा काम हुआ, लेकिन बहुत अच्छा करना है'
हालांकि बिहार की उन्नति, प्रगति के लिए युवाओं का जोड़ने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है. बिहार में जद(यू)के 15 सालों के काम के सवालों पर कहा कि बिहार में अच्छा काम हुआ है, लेकिन एलजेपी अध्यक्ष के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम करना है और स्किल डेवलपमेन्ट से युवाओं को जोड़ना है.