नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लॉकडाउन और धारा 144 का पालन देखा जाए तो गौतमबुद्ध नगर पुलिस कड़ाई से कराने में लगी हुई है. जिले के 200 चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस का हाल यह है कि जिले के अंदर आने वाले हर वाहन चालक से ई-पास या प्रशासन द्वारा दिये गए परमिट को चेक करने का काम कर रही है. जिनके द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जिसके तहत दो हजार से अधिक वाहनों को पुलिस ने जहां चेक किया, वहीं 900 से ज्यादा वाहनों के चालान भी काटे गए. इसके साथ ही जिन्हें आकस्मिक कार्य के लिए परमिट चाहिए था उन्हें पास भी जारी किया गया है.
नोएडा: लॉकडाउन का उल्लंघन, 24 घंटे में 900 से ज्यादा वाहनों के काटे गए चालान - Lockdown and Section 144
नोएडा में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 900 से ज्यादा वाहनों के चालान भी काटे गए. प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लॉकडाउन का पालन लोगो को करने के साथ ही नोएडा पुलिस कानून तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण जिले में देखने को मिला जहा पुलिस ने धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत 14 मुकदमे दर्ज किए और 31 लोगों की गिरफ्तारी की गई. इसके साथ ही 24 घंटे में 200 चेकिंग प्वाइंट पर दो हजार 12 वाहनों को चेक किया गया. वही 907 वाहनों का चालान किया गया और 5 वाहनों को सीज किया गया. साथ ही 24 सौ रूपये शमन शुल्क भी वसूला गया. प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे में आकस्मिक सेवाओं के लिए 9 वाहनों को परमिट भी जारी किया है.
प्रशासन का कहना
कोविड-19 महामारी को देखते हुए लॉकडाउन और धारा 144 लगाई गई है, जो भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा और उसे खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.