दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: लॉकडाउन मूवमेंट पास के लिए लगी कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - गौतमबुद्ध नगर लॉकडाउन पास

लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी जमकर उल्लघंन हो रहा है. पास के लिए लंबी लाइन लग लोग भी काफी गुस्से में दिखें. काफी लोग ऐसे भी मिले जिनके परिजनों की सेहत गंभीर है, लेकिन पास नहीं बन पा रहा है. कई घंटों से लोग इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पास में फिर भी बहुत दिक्कत हो रही है.

lockdown movement passes chaos in gautam budh nagar noida adm office
नोएडा : लॉकडाउन मूवमेंट पास के लिए कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Apr 28, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन में लोगों को पास बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीमार लोगों के लिए प्रशासन ने काफी कदम उठाए हैं, लेकिन लोगों को लॉकडाउन मूवमेंट पास के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है. लोगों का कहना है कि ई-पास बनाने वाली वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो अब लोग कार्यालय आकर आए हैं. इस वजह से एडीएम ऑफिस के बाहर पास के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.

सुनें क्या कह रहे लॉकडाउन पास बनवाने पहुंचे लोग

घंटों का इंतजार

इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी जमकर उल्लघंन हो रहा है. पास के लिए लंबी लाइन लग लोग भी काफी गुस्से में दिखें. काफी लोग ऐसे भी मिलें, जिनके परिजनों की सेहत गंभीर है, लेकिन पास नहीं बन पा रहा है. कई घंटों से लोग इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पास में फिर भी बहुत दिक्कत हो रही है.

क्या कह रहे लोग

एक व्यक्ति को अपने बेटे को डायलसिस के लिए दिल्ली लेकर जाना है. ऑनलाइन अप्लाई करने पर एरर आ रहा और पास लिए ये लोग एडीएम ऑफिस आए हुए हैं, लेकिन कई घंटों से पास नहीं बना है. एक व्यक्ति को अपने पिता को गुड़गांव लेकर जाना है उनका भी पास नहीं बन पाया है. इधर एक युवक को रोहतक जाना था, जिसकी किमोथेरेपी थी, लेकिन उसको भी पास नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details