नई दिल्ली/नोएडा: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही लॉकडाउन की वजह से गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में खाने और राशन की व्यवस्था के लिए निजी संस्था, NGO और राजनीतिक दल लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं.
कांग्रेस ने की सांझी रसोई की शुरुआत कांग्रेस ने की सांझी रसोई की शुरुआत
गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है जिसके तहत गौतमबुद्ध नगर के इलाकों में जो मज़दूर-कामगार लोग भूखे हैं उनके लिए खाने की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विरेंद्र सिंह 'गुड्डू' ने बताया कि सांझी रसोई का उद्देश्य ये है इस लॉकडाउन के समय कोई भी भूखा न सोए. यहां सबसे ज्यादा प्रवासी लोग रहते हैं, जो अन्य जगहों से यहां नौकरी करने आते हैं. इसलिए नोएडा सेक्टर 58 बिशनपुरा और ग्रेटर नोएडा में सांझी रसोई खोली गई है.
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस इकाई ने हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की है. गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी का मोबाइल नंबर 9999440344 और नोएडा महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन का मोबाइल नंबर 7011495107 है. इन दोनों नंबरों का हेल्पलाइन नंबर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.