दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

102 पुलिसकर्मी के साथ गौतमबुद्ध नगर से घर के लिए निकले 1180 छात्र - घर भेजे गए छात्र

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिले में फंसे 1180 छात्रों को घर भेज दिया है. छात्रों की सुरक्षा को लेकर उनके साथ 102 पुलिसकर्मी भी भेजे गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 51 जिलों में 51 बसों से ये छात्र भेजे गए हैं. ईटीवी भारत ने घर भेजे जाने वाले छात्रों से बातचीत की. सुनिए उन्होंने क्या कहा.

1180 students leave from Gautam Budh Nagar
गौतमबुद्ध नगर से 1180 छात्र रवाना

By

Published : May 3, 2020, 8:10 PM IST

Updated : May 3, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन की वजह से गौतमबुद्ध नगर जिले में फंसे छात्रों को श्रमिकों की परेशानियों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. फिलहाल जिला प्रशासन ने 1180 छात्रों को नोएडा से 51 बसों के जरिए अलग-अलग जिलों में स्थित उनके घर भेज दिया है.

गौतमबुद्ध नगर से 1180 छात्र रवाना

सभी बसों में सुरक्षा की दृष्टि से दो-दो पुलिसकर्मी रखे गए हैं. बता दें कि छात्रों को ले जाने के काम ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट के जरिए किया जा रहा है. बसों में सैनिटाइजर और मास्क की भी सुविधा दी गई है. साथ ही बसों में सवार छात्रों के खाने के इंतजाम भी किए गए हैं.

इन 51 जिलों में जाएंगी बसें

गौतमबुद्ध नगर से रवाना हुई 51 बसें अंबेडकरनगर, गाजीपुर ,अयोध्या, आजमगढ़ ,बलिया, गोंडा, बहराइच, देवरिया, बस्ती, बाराबंकी, चंदौली, बनारस, भदोही, जौनपुर ,गोरखपुर ,बलरामपुर ,झांसी ,हमीरपुर ,जालौन ,ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया ,इटावा ,फतेहपुर, कुशीनगर ,श्रावस्ती, महाराजगंज ,संभल ,बदायूं ,शाहजहांपुर, सीतापुर, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर, अमेठी ,मिर्जापुर, कौशांबी, सोनभद्र ,कन्नौज ,उन्नाव, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, मऊ, संत कबीर नगर, पीलीभीत, लखीमपुर, बांदा ,महोबा ,चित्रकूट, प्रतापगढ़ ,रायबरेली, प्रयाग, मैनपुरी, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद ,अलीगढ़ ,एटा ,बुलंदशहर, मेरठ ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, हाथरस, शामली, बागपत, बिजनौर ,बरेली, अमरोहा, रामपुर ,मुरादाबाद, गाजियाबाद और हापुड़ जिले में जाएंगी.

बस में सवार इस जिले के इतने छात्र
गौतमबुद्ध नगर से अलग-अलग जिलों में जाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अलग-अलग है. अंबेडकर नगर जाने वाले छात्र 25, अंबेडकरनगर और गाजीपुर जाने वाले 24, गाजीपुर जाने वाले 25, अयोध्या और फैजाबाद जाने वाले 21, आजमगढ़ जाने वाले छात्र 28, आजमगढ़ और बलिया जाने वाले 26, बलिया जाने वाले 25, बहराइच और गोंडा जाने वाले 25, देवरिया जाने वाले 25, बस्ती देवरिया बाराबंकी जाने वाले 24, चंदौली और बनारस जाने वाले 28, बनारस जाने वाले 26, बनारस भदोही चंदौली जाने वाले 26, जौनपुर जाने वाले 28 ,गोरखपुर जाने वाले 24, गोरखपुर जाने वाले 24, गोरखपुर बलरामपुर जाने वाले 21, झांसी के 27 ,हमीरपुर जालौन ललितपुर जाने वाले 26, कानपुर नगर 22, कानपुर नगर 22 ,कानपुर देहात औरैया इटावा फतेहपुर 18, कुशीनगर 25, कुशीनगर श्रावस्ती 23, महराजगंज संभल बदायूं शाहजहांपुर सीतापुर 24, सिद्धार्थ नगर सुल्तानपुर अमेठी 27 , मिर्जापुर कौशांबी 27, सोनभद्र 22, कन्नौज उन्नाव हरदोई फर्रुखाबाद 23, लखनऊ 24 ,लखनऊ 24 ,मऊ 22, अमेठी मऊ संतकबीरनगर 26, पीलीभीत लखीमपुर 20, बांदा महोबा चित्रकूट 27, प्रतापगढ़ 22, प्रतापगढ़ 22, प्रतापगढ़ 22, प्रतापगढ़ रायबरेली 21, प्रयाग 17, मैनपुरी कासगंज 13 ,आगरा फिरोजाबाद 25, अलीगढ़ एटा बुलंदशहर 22, मेरठ मुजफ्फरनगर सहारनपुर 25, मथुरा हाथरस 12 ,शामली बागपत बिजनौर 18, बरेली-अमरोहा-रामपुर-मुरादाबाद के 27, गौतमबुद्ध नगर के 20 और हापुड़ के 18 छात्र हैं.

Last Updated : May 3, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details