नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस को लेकर जहां रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया गया था वहीं अब रविवार को कोरोना वायरस की रोकथाम की दृष्टि से गौतमबुद्ध नगर जिले को लॉकडाउन किया गया है.
लॉकडाउन के तहत जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है. सभी जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं जिससे कोई भी शख्स गौतमबुद्ध नगर जिले में ना घुस सके और न यहां से बाहर जा सके.
गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन
गौतमबुद्धनगर जिले में रहने वाले अब 31 मार्च तक ना ही जिले से बाहर जा सकते हैं और ना ही जिले में कोई आ सकता है. जिले को पूरी तरीके से लॉगडाउन किया गया है. जिले की जितनी भी सीमाएं दूसरे राज्य या जिले से लगती हैं, सभी को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है. किसी भी तरह से कोई जिले में प्रवेश नहीं कर सकता है. सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं.