दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन, किसी के भी आने-जाने की अनुमति बंद - corona in gautambudh nagar

कोरोना वायरस के असर को देखते हुए जहां देशभर जनता कर्फ्यू का हिस्सा बना. वहीं कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. उसी के तहत गौतमबुद्ध नगर में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

lock down in gautambudh nagar till 31 march due to corona
गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन

By

Published : Mar 22, 2020, 9:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस को लेकर जहां रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया गया था वहीं अब रविवार को कोरोना वायरस की रोकथाम की दृष्टि से गौतमबुद्ध नगर जिले को लॉकडाउन किया गया है.

लॉकडाउन के तहत जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है. सभी जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं जिससे कोई भी शख्स गौतमबुद्ध नगर जिले में ना घुस सके और न यहां से बाहर जा सके.

गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन

गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन

गौतमबुद्धनगर जिले में रहने वाले अब 31 मार्च तक ना ही जिले से बाहर जा सकते हैं और ना ही जिले में कोई आ सकता है. जिले को पूरी तरीके से लॉगडाउन किया गया है. जिले की जितनी भी सीमाएं दूसरे राज्य या जिले से लगती हैं, सभी को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है. किसी भी तरह से कोई जिले में प्रवेश नहीं कर सकता है. सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं.

लॉकडाउन का उद्देश्य

जिले को लॉकडाउन लगाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि कोरोना वायरस से रोकथाम की जा सके. लोग अपने घरों में रहे और एक दूसरे के संपर्क में जब कम आएंगे तो कोरोना से लड़ा जा सकता है. आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले के सहित उत्तर प्रदेश के 6 जिलों को लॉकडाउन किया गया है. जिसमें गौतम नगर, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी और लखीमपुर खीरी शामिल है.

जिले में आने की नहीं है अनुमति

जिले को लॉकडाउन किए जाने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि सभी बॉर्डर पूरी तरीके से बैरियर लगाकर सील किए गए हैं. और किसी भी व्यक्ति को जिले में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं यहां से जाने की भी अनुमति किसी को नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि विशेष परिस्थिति में जो व्यक्ति हैं उन्हें सिर्फ आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details