दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'तुगलपुर गांव में लगा गंदगी का अंबार, प्राधिकरण के अधिकारी बेखबर' - एक्टिव सिटिजन टीम

ग्रेटर नोएडा के एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य समय-समय पर गंदगी के मुद्दे को उठाते रहते हैं और प्राधिकरण के अधिकारियों को सूचित करते रहते हैं कि किस प्रकार प्राधिकरण के ठेकेदार सफाई अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं. एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण के ठेकेदार अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं.

Litter dumped in Tughlapur village of Greater Noida
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सफाई अभियान कूड़े का ढेर तुगलपुर गांव ग्रेटर नोएडा एक्टिव सिटिजन टीम

By

Published : Sep 1, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा जैसे सुंदर शहर को ठेकेदार बदसूरत बना रहे हैं. शहर के कई इलाकों में बिल्कुल भी सफाई नहीं हो रही है. सफाई अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. इस गंदगी के मुद्दे को ग्रेटर नोएडा की एक्टिव सिटीजन टीम ने उठाया है.

'प्राधिकरण के ठेकेदार बरत रहे लापरवाही'

तुगलपुर गाव में लगा गंदगी का अंबार

ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी का ये ढेर ग्रेटर नोएडा के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गोल चक्कर, परी चौक गोल चक्कर से महज 500 मीटर की दूरी पर है.


'प्राधिकरण के अधिकारियों ने नहीं ली सुध'

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने अंसल मॉल के पीछे तुगलपुर में कूड़े के ढेर के बारे में प्राधिकरण के अधिकारियों को सूचित किया था. इसके बावजूद भी प्राधिकरण की तरफ से लगाए गए ठेकेदारों ने उस कूड़े के अंबार को हटाना मुनासिब नहीं समझा. कई बार शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं की गई.


'प्राधिकरण के ठेकेदार बरत रहे लापरवाही'

ग्रेटर नोएडा के एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य समय-समय पर गंदगी के मुद्दे को उठाते रहते हैं और प्राधिकरण के अधिकारियों को सूचित करते रहते हैं कि किस प्रकार प्राधिकरण के ठेकेदार सफाई अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए का चूना रहे हैं. एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण के ठेकेदार अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details