दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा :होटल में ड्राई डे पर परोसी जा रही थी शराब, आरोपी गिरफ्तार - country liquor

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने होटल में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. 15 अगस्त को ड्राई-डे के दौरान सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस ने होटल से देसी शराब के 50 क्वार्टर बरामद किए हैं. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के दिन गांजा बेचने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Liquor was being served in Greater Noida hotel on dry day, police arrested the accused
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 16, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 12:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन की तरफ से गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की दुकानें बंद की गई थीं. इसके बावजूद होटल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को एक होटल से ग्राहकों को बेची जा रही शराब बरामद की है. मौके से पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने होटल से मिस इंडिया देसी शराब के 50 क्वार्टर बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी की पहचान पुलिस ने रीलखा गांव निवासी मनोज पुत्र गिरवर के रूप में की है. आरोपी के होटल का नाम सुविधा होटल है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा से यूपी ले जा रहा था अवैध शराब दिल्ली पुलिस ने दबोचा

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 15 अगस्त पर ड्राई-डे के दौरान अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. सुविधा होटल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में छत्तीसगढ़ औऱ अरुणाचल प्रदेश से आ रही अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार


नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे गांजा तथा नगदी बरामद हुई है.
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की बिक्री करते हुए एक तस्कर खुर्शीद को सेक्टर 88 ग्रीन बैल्ट के पास से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 550 ग्राम गांजा व 1380 रुपये नगद गांजा बिक्री के बरामद हुए. अभियुक्त ने बताया कि यह गांजा विनोद कुमार उर्फ लंगडा निवासी मंगला कॉलोनी सूरजपुर से खरीदकर लाता है और लोगों को बेचता है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के गाजा तस्कर हैं. इनके द्वारा और कहां-कहां गांजे की सप्लाई की जाती है और इनकी गेंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Greater Noida: मिलावटी शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी, दो गिरफ्तार

Last Updated : Aug 16, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details