नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत की घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Budh Nagar Police) और आबकारी विभाग (Excise Department) की नींद खुली है. पूरे जिले में अचानक पुलिस विभाग व आबकारी विभाग (Police Department and Excise Department) द्वारा शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें रविवार को महिला सहित 30 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस अभियान में सात हजार क्वार्टर और 45 से अधिक बोतल बरामद हुई हैं. इसके साथ ही पुलिस ने कई आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, चाकू सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: एक करोड़ रुपये की लूट का जल्द हो सकता है खुलासा, पुलिस के हाथ लगे सुराग
शराब तस्करी में महिला सहित 30 लोग गिरफ्तार
अलीगढ़ जिले में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोग अपनी जान गंवा दिए. वहीं काफी संख्या में लोग अपना अभी इलाज करा रहे हैं. इस घटना के बाद देखा जाए तो पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. वहीं गौतमबुद्ध नगर आबकारी विभाग (Gautam Budh Nagar Excise Department) शराब की दुकानों को चेक करने में लगा हुआ है. पुलिस विभाग शराब की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी करने में जुटा हुआ है. रविवार को पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दो महिलाओं सहित 30 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिनसे 7833 शराब के क्वार्टर और 48 बोतल के साथ ही मोटरसाइकिल, चाकू और नगदी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें-Greater Noida: वाहन चोर गैंग का मास्टरमाइंड पुलिस एनकाउंटर में घायल
10 थानों द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर
शराब तस्करी के आरोप में गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना फेज टू पुलिस द्वारा दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं ग्रेटर नोएडा के दादरी में दो, बीटा टू में दो, बिसरख में तीन, रबूपुरा में एक, जारचा में एक, थाना सेक्टर 39 में पांच, जेवर में पांच, थाना सेक्टर 24 में एक, नॉलेज पार्क में एक, थाना सेक्टर 58 में एक एक और थाना सेक्टर 20 में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.