दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस के शिकंजे में शराब तस्कर, एक पेटी अवैध शराब बरामद - स्कूटी से शराब तस्करी

नोएडा जिले में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक पेटी अवैध शराब और तस्करी में प्रयोग स्कूटी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है.

Liquor smuggler in police custody in delhi
पुलिस के शिकंजे में शराब तस्कर

By

Published : Nov 12, 2020, 1:38 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 6:21 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस ने एक ऐसे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो अपनी स्कूटी अवैध शराब की तस्करी कर रहा था. मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अपनी स्कूटी पर एक पेटी अवैध शराब रखकर कहीं ले जा रहा था. जिसको पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा के पास से संदेह के आधार पर पकड़ा. जब पुलिस ने तलाशी ली तो स्कूटी से 1 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है.

पुलिस के शिकंजे में शराब तस्कर

एक पेटी अवैध शराब और स्कूटी जब्त

थाना दादरी पुलिस ने एटा(उप्र) के रहने वाले 1 शराब तस्कर सोमवीर को घोड़ी बछेड़ा निप्पी होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से 1 पेटी अवैध शराब देशी व तस्करी में प्रयोग होने वाली स्कूटी बरामद की गई है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.


शातिर तस्कर हैं आरोपी

दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है. इसके द्वारा सस्ते दामों पर शराब खरीद कर महंगे दाम पर बेचने का काम किया जाता है. खास तौर पर त्योहारों के दौर में यह लोग अवैध शराब खरीद कर बेचने का काम करते हैं.

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जहां एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, वहीं इसका एक साथी फरार हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है. साथ ही इसके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details