नई दिल्ली/नोएडा: गौतबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है. अपील के मुताबिक किसी भी शस्त्र लाइसेंस धारक के पास पहले से तीन शस्त्र लाइसेंस या तीन शस्त्र जारी किए गए हैं तो संबंधित लाइसेंस धारक को किसी भी एक शस्त्र को किसी भी शस्त्र लाइसेंस धारक, आर्म्स डीलर या थाना (मालखाना) में निस्तारण कर शस्त्र लाइसेंस निरस्त/सरेंडर करना होगा. 30 जून के बाद जिन लाइसेंसों के यूआईएन नंबर दर्ज नहीं होंगे, वे शस्त्र लाइसेंस अवैध माने जाएंगे.
'तीसरे शस्त्र नहीं होगा मान्य'
अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि शासन के संशोधित आदेश के तहत कोई भी लाइसेंस धारक केवल शास्त्र के दो लाइसेंस ही रख सकता है. तीसरे लाइसेंस को निरस्त करना होगा. इसके बाद हथियार को मालखाना और आर्म्स डीलर के पास जमा करना होगा.